अलवर , नवम्बर 29 -- राजस्थान में भिवाड़ी पुलिस ने कुख्यात संजीव चहल गिरोह के शूटर प्रदीप उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है।
इस पर भिवाड़ी पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। यह 2019 से फरार था। आरोपी हत्या, रंगदारी, गैंगवार सहित कई गंभीर वारदातों में शामिल रहा है । यह बदमाश करीब दो करोड़ की लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरण ने शनिवार को बताया कि 22 जून 2019 को भिवाड़ी निवासी राजवीर सिंह का बदमाशों ने अपहरण करके उससे लूटपाट की थी। इस मामले में आरोपी प्रदीप लम्बे समय से फरार था। बाद में मुखबिर की सूचना पर पुलिस दल ने जिला विशेष दल की मदद से संयुक्त कार्रवाई करते हुए प्रदीप को नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। इसके ऊपर 15 हजार इनाम घोषित था। इसके खिलाफ हरियाणा के गुड़गांव दिल्ली, रोहतक और सोनीपत में कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह हरियाणा के कुख्यात गिरोह मनजीत मधबन का सक्रिय सदस्य है। आरोपी ने हरियाणा क्षेत्र में शराब ठेका, पेट्रोल पंप व्यापारियों से करीब एक करोड रुपए की नगदी लूट किए जाने की बात कबूल की है। दिल्ली के जनकपुरी में व्यापारियों से तीन अलग-अलग लूट की वारदात कबूल की हैं जिसमें करीब 26 लाख रुपए लूटे थे। सोनीपत हरियाणा में भी इसने शराब ठेके की लूट की वारदात में 32 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था। इसी तरह कुंडली जिला सोनीपत हरियाणा में 25 लाख रुपए की लूट की थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित