भरतपुर , नवम्बर 15 -- राजस्थान में भरतपुर के नदबई थाना क्षेत्र में पुलिस ने पिछले तीन महीने से फरार 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक दिगंत आनन्द ने शनिवार को बताया कि बदमाश का नाम सतवीर सिंह (25) है, जो डीग जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र में रहता है। सतवीर सिंह थाना नदबई में एक मामले में वांछित था, जिसमें उस पर घर में घुसकर पीड़ित और उसके परिजनों के साथ गाली-गलौज, लाठी-डंडों से गंभीर मारपीट करने और जान से मारने का प्रयास करने का आरोप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित