नयी दिल्ली , अक्टूबर 06 -- राजस्थान के बालोतरा जिले एवं आसपास अनार की फसल में टिकड़ी रोग सहित विभिन्न रोगों के कारणों की जांच भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के वैज्ञानिकों की एक विशेष टीम करेगी।

राजस्थान के अनार उत्पादकों की समस्या और शिकायतों का संज्ञान लेते हुए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आईसीएआर के महानिदेशक को निर्देशित किया है कि वैज्ञानिकों की एक विशेष टीम अनार प्रभावित क्षेत्रों का तत्काल दौरा कर स्थिति का आकलन करे। यह टीम फसल में हो रहे रोगों के कारणों, मौजूदा प्रबंधन उपायों और किसानों द्वारा अपनाई जा रही तकनीकों का विस्तृत अध्ययन करेगी।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि आईसीएआर के वैज्ञानिकों की जांच रिपोर्ट के आधार पर व्यापक कार्ययोजना तैयार की जाएगी, जिसमें पौधों की छंटाई, रोग प्रबंधन, उर्वरक एवं कीटनाशक के समुचित प्रयोग तथा आधुनिक बागवानी तकनीकों को बढ़ावा देने के उपाय शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित