जयपुर , अक्टूबर 21 -- घरेलू क्रिकेट सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले राजस्थान के युवा गेंदबाज मानव सुथार और खलील अहमद का इंडिया 'ए' टीम में चयन किया गया है।
राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) तदर्थ समिति के संयोजक डी डी कुमावत ने मंगलवार को बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने अक्टूबर- नवंबर में दक्षिण अफ्रीका 'ए' टीम के विरुद्ध भारत में खेली जाने वाली श्रृंखला के लिये राजस्थान के युवा एवं प्रतिभावान गेंदबाज मानव सुथार एवं खलील अहमद का चयन किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित