उदयपुर , अक्टूबर 24 -- राजस्थान में उदयपुर जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने शुक्रवार को बताया कि तेजावास गांव में भैराराम के घर पर गत 21 अक्टूबर की रात्रि को सिरोही जिले के पिण्डवाडा निवासी वालाराम एवं उसका मित्र सुरेश दोनों मिलने आये थे। घर पर बातचीत के दौरान अचानक उनमें गाली गलौज हो गयी। इससे नाराज सुरेश ने अपने कपडों में छुपाया हुआ चाकू निकालकर वालाराम के पीठ एवं पेट में घोंप दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी सुरेश को गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया। उससे घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित