जयपुर , अक्टूबर 05 -- राजस्थान में वर्ष 2025-26 के लिए तीसरी सेना भर्ती रैली कोटा में 29 अक्टूबर से छह नवम्बर तक आयोजित की जायेगी।

रक्षा प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि यह रैली सेना भर्ती कार्यालय, कोटा द्वारा महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम, नयापुरा में आयोजित होगी। यह रैली राजस्थान के 18 जिलों, ब्यावर, भीलवाडा, बूंदी, बांसवाडा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, दौसा, झालावाड़, करौली, कोटा, पाली, प्रतापगढ़, राजसमन्द, सलुम्बर, सवाई माधोपुर, टोंक और उदयपुर के लिये है।

उन्होंने बताया कि सामान्य प्रवेश परीक्षा 2025 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों में से चुने गए उम्मीदवारों को इस रैली के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं पास) श्रेणियों के लिये बुलावा पत्र भेजा गया है। प्रवक्ता ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी और सहायता के लिए भारतीय सेना की वेबसाइट देखें या सेना भर्ती कार्यालय, कोटा से संपर्क करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित