जयपुर , जनवरी 06 -- राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने प्रदेश की जनता के हक का पैसा हरियाणा की कैथल विधानसभा में लगाने को उचित नहीं बताते हुए कहा है कि जनत उन सांसदों से पूछ रही है कि उनके हक का पैसा कैथल विधानसभा में क्यों लगाया गया।
श्री गोदारा मंगलवार को यहां मीडिया से बातचीत में आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद विकास निधि से हरियाणा में पैसा लगाने वाले राजस्थान के इन सांसदों की रूचि राजस्थान में विकास कराने से ज्यादा सुरजेवाला तथा अपने आलाकमान को खुश करने में है।
उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद कहीं भी पैसा लगा सकता है, लेकिन लोकसभा सांसद का धर्म और कर्तव्य है कि उस क्षेत्र की जनता के लिए सांसद निधि का उपयोग कर विकास कार्य करें जिस क्षेत्र से वो जीतकर आते हैं। उन्होंने कहा कि इन सांसदों की सोच केवल सुरजेवाला और गांधी परिवार को खुश करने तक ही सीमित है।
श्री गोदारा ने कहा कि ये कांग्रेसी सांसद अपने क्षेत्र में जाते ही नहीं हैं क्योंकि जनता विकास कार्यों की मांग करेगी और पूरे पांच साल का सांसद निधि का पैसा भी विकास कार्यों के लिए कम पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हम सबका धर्म बनता है कि जो जनता हमें चुनती है, उस जनता के लिए पैसा लगाएं क्योंकि वो पैसा किसी सांसद, विधायक या जनप्रतिनिधि का नहीं है बल्कि जनता का है। क्षेत्र में सुनियोजित विकास हो सके इसीलिए यह राशि दी जाती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित