जयपुर , दिसंबर 03 -- राजस्थान मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर)-2026 में 99.5 प्रतिशत गणना प्रपत्र डिजिटाइज के साथ देश में अव्वल चल रहा है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि प्रदेश में पांच करोड़ 46 लाख 56 हजार 215 गणना प्रपत्रों में से पांच करोड़ 43 लाख से अधिक प्रपत्रों को सफलतापूर्वक ईसीआई-नेट पर अपलोड कर दिया गया है। 99.5 प्रतिशत काम समय सीमा से पहले पूरा कर लिया गया हैं।

श्री महाजन ने बताया कि मतदाताओं की मैपिंग में भी राजस्थान 95 प्रतिशत से अधिक उपलब्धि के साथ पूरे देश में सबसे आगे है। प्रदेश के नौ विधानसभा क्षेत्र में 99 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं की मैपिंग पूरी हो चुकी है। इनमें कपासन, बायतु, सलूंबर, लोहावट, नगर, सिकराय, ओसियां, शाहपुरा एवं बामनवास शामिल है। मैपिंग से यह लाभ है की जिन मतदाताओं की मैपिंग हो जाती है, उन्हें विशेष गहन पुनरीक्षण की संपूर्ण प्रक्रिया में किसी भी तरह का कोई दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

कपासन विधानसभा क्षेत्र मैपिंग में सबसे आगे है। उनके यहां 99.46 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग की जा चुकी है अर्थात कपासन के कुल 2.73 लाख मतदाताओं में से केवल लगभग 1500 मतदाताओं को ही आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेज देने होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित