जयपुर , नवम्बर 07 -- राजस्थान में राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा शुक्रवार को न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण और पदस्थापन के आदेश जारी किए गए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आदेश के अनुसार अनिल बेनीवाल को रजिस्ट्रार (सतर्कता), राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ पर पदस्थ किया गया है। मोहित शर्मा को पंजीयक सह केंद्रीय परियोजना समन्वय राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ पर नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार आशुतोष कुमावत को विशेष कार्य अधिकारी, राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में पदस्थ किया गया है। प्रशांत चौधरी को रजिस्ट्रार (न्यायिक), राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सभी अधिकारियों को अपने नए पदों पर शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित