जयपुर , दिसम्बर 11 -- राजस्थान में राजस्थान उच्च न्यायालय बार संघ, जयपुर के चुनाव के दौरान लगातार मिलने वाली बम धमकियों के बावजूद गुरुवार को अधिवक्ताओं ने अपनी भागीदारी दिखाई और करीब 86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार अब मतदान पूरा हो गया है और कल मतगणना की प्रक्रिया होगी। परिणाम के देर शाम तक घोषित होने की संभावना है।
इससे पहले आज फिर धमकी भरा ई मेल मिला, जिसमें न्यायालय परिसर को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई थी। इन धमकियों के चलते सुरक्षा एजेंसियों ने फिर तलाशी अभियान चलाया। हालांकि कोई विस्फोटक नहीं मिला।
बम धमकियों के बावजूद बार संघ के चुनाव में मतदान सुबह से जारी रहा। सुरक्षा को देखते हुए न्यायालय परिसर में भारी पुलिस और बम निरोधक दस्ता सहित अन्य सुरक्षा बल तैनात रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित