जयपुर , दिसंबर 05 -- राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की ईमेल से आई धमकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया।

यह मेल न्यायालय प्रशासन को भेजा गया था। इसके बाद पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और तत्काल परिसर खाली कराने के निर्देश दिए गए। न्यायालय में सुनवाई के लिए पहुंचे जजों को भी सुरक्षा के मद्देनज़र तुरंत न्यायालय परिसर से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।

सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि न्यायालय परिसर की जांच के लिए बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को तैनात कर दिया गया है। परिसर की जांच की जा रही है। पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है और ईमेल भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि गत 31 अक्टूबर को भी उच्च न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित