श्रीगंगानगर , अक्टूबर 19 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर में पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को देर रात मोटरसाइकिल पर दो युवकों को हेरोइन बेचते हुए गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी रजीराम ने रविवार को बताया कि रात में धनतेरस पर्व की गश्त लगाने के दौरान गुरुनगर चौराहा के पास दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उनके पास 19 ग्राम 78 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई।

उन्हाेंने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान अमनदीपसिंह जटसिख (32) और जोरासिंह मजहबी सिख (38) निवासी रुकनपुरा थाना सरवर खुइयां जिला फाजिल्का (पंजाब) के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य एवं मनोत्तेजक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये युवक पंजाब के निकटवर्ती शहर अबोहर से हेरोइन लाकर श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी क्षेत्र में बेचते थे। पुलिस इन पर कई दिनों से नजर रखे हुए थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित