नयी दिल्ली , नवंबर 20 -- राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण राजमार्ग इंफ्रा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट को एक सार्वजनिक इनविट के रूप में स्थापित करेगा और इसके लिए जरूरी कार्रवाई चल रही है।
प्राधिकरण का कहना है कि इसके तहत सड़क परिसंपत्तियों के मुद्रीकरण को मज़बूत कर राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना के विकास में निवेश के अवसरों का विस्तार किया जा रहा है। इस पहल के तहत, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने प्रस्तावित इनविट के लिए निवेश प्रबंधक के रूप में राजमार्ग इंफ्रा इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड (आरआईआईएमपीएल) को शामिल किया है। आरआईआईएमपीएल का शुभारंभ गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने किया है।
श्री यादव ने इस मौके पर कहा, "राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने परिसंपत्ति मुद्रीकरण में एक मजबूत आधार तैयार कर कीर्तिमान स्थापित किया है। टॉल-ऑपरेट-ट्रांसफर (टीओटी) के जरिए 48,995 करोड़ रुपये मूल्य की परिसंपत्तियों का सफलतापूर्वक मुद्रीकरण किया गया है और निजी इनविट के चार दौरों में लगभग 43,638 करोड़ रुपये जुटाए हैं, इससे प्रमुख घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेशक आकर्षित हुए हैं।"उन्होंने कहा " इस योजना के तहत अगले तीन से पांच वर्षों में, लगभग 1,500 किलोमीटर पूर्ण और चालू राष्ट्रीय राजमार्गों को सार्वजनिक इनविट में शामिल किया जाएगा। इससे जनता के लिए निवेश के पर्याप्त अवसर खुलेंगे और मुझे विश्वास है कि यह पहल देश में राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना के निर्माण में जनभागीदारी का एक नया अध्याय लिखेगी।"प्राधिकरण अध्यक्ष ने बताया कि राजमार्ग इंफ्रा इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड सेबी के इनविट नियमों के साथ पूरी तरह से तालमेल करते हुए, मज़बूत शासन मानकों की स्थापना पर ध्यान केंद्रित करेगा। इससे पारदर्शिता, निवेशक सुरक्षा, सर्वश्रेष्ठ रिपोर्टिंग और अनुपालन ढांचे सुनिश्चित होंगे। खुदरा और सार्वजनिक निवेशकों के लिए इनविट इकाइयों का पहला निर्गम फरवरी 2026 में शुरू होने की आशा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित