पटना , जनवरी 10 -- राजपूत महासभा, बिहार की ओर से शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह में दरोगा प्रसाद राय पथ पर समाज के गौरव वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम पर भूखंड आवंटन के प्रस्ताव को लेकर व्यापक समर्थन देखने को मिला।

समारोह में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने इस प्रस्ताव का पुरजोर समर्थन करते हुये इसे समाज के सम्मान और एकजुटता से जुड़ा महत्वपूर्ण विषय बताया।

राजीव नगर मुख्य मार्ग स्थित आतिथ्य कम्युनिटी हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित विधायकों और नवनियुक्त मंत्रियों का अभिनंदन किया गया। समारोह में राजपूत समाज से जुड़े तीन मंत्रियों समेत कुल 22 विधायकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि जब समाज एकजुट होकर किसी उद्देश्य के लिये आगे बढ़ता है, तो सफलता निश्चित होती है। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों के आशीर्वाद से ही वे छठी बार बिहार विधानसभा की सदस्य चुनी गई हैं।

कार्यक्रम में श्रम संसाधन मंत्री संजय सिंह टाइगर और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री संजय कुमार सिंह ने भी दरोगा प्रसाद राय रोड पर महाराणा प्रताप के नाम पर भूखंड आवंटन के प्रस्ताव का समर्थन किया। दोनों मंत्रियों ने महासभा को आश्वस्त किया कि वे इस विषय में एकजुट होकर मुख्यमंत्री से बात करेंगे। साथ ही उन्होंने राजपूत समाज के सभी संगठनों को साथ लाकर एक मजबूत संगठन खड़ा करने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे समाज की मांगों को प्रभावी ढंग से पूरा किया जा सके।

समारोह में तरैया विधायक जनक सिंह, बरौली विधायक मंजीत कुमार सिंह, पूर्व मंत्री सह साहिबगंज विधायक राजू कुमार सिंह, सोनपुर विधायक विनय कुमार सिंह, दिनारा विधायक आलोक कुमार सिंह, नबीनगर विधायक चेतन आनंद, बेलसंड विधायक अमित कुमार रानू, सिमरी बख्तियारपुर विधायक संजय कुमार सिंह, रफीगंज विधायक प्रमोद कुमार सिंह समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बिहार विधान परिषद के सदस्य समीर कुमार सिंह भी समारोह में शामिल हुये।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजपूत महासभा, बिहार के अध्यक्ष राधे सिंह ने की। महासभा के संरक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि संरक्षक उपेंद्र चौहान ने प्रस्ताव रखा। समारोह का संचालन महासचिव राकेश कुमार मंटू ने किया।

समारोह में वक्ताओं ने एक स्वर में समाज की एकता, संगठन की मजबूती और ऐतिहासिक महापुरुषों के सम्मान को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित