, Nov. 2 -- श्री शाह ने कहा कि श्री मोदी और श्री कुमार की जोड़ी ने बिहार में काफी विकास किया। एम्स, एयरपोर्ट, मेट्रो, पावरप्लांट समेत कई सौगातें दी। उन्होंने कहा कि एक करोड़ से अधिक जीविका दीदी के अकाउंट में 10 हजार सीधा ट्रांसफर किया गया है, इससे राजद के लोगों को दर्द हो रहा है, कह रहे हैं पैसे क्यों बांट रहे हो। किसी में दम नहीं जो महिलाओं को देने वाले पैसे रोक ले। उन्होंने कहा कि बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री कर दिया, पटना में मेट्रो बन रहा है। बेरोजगारों को 1000 का भत्ता दिया जा रहा है। विधवा पेंशन बढ़ाया गया है। आंगनबाड़ी बहनों का भी मानदेय बढ़ाया गया।
श्री शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में आतंकवाद की घटनाएँ होती थीं और वे आतंकियों का संरक्षण करते थे। उन्होंने कहा कि केंद्र ने आतंकवाद के खिलाफ सख्ती दिखाई है, धारा 370 को हटाकर कश्मीर को भारतीय संविधान के तहत जोड़ा गया और आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन किए गए।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अभी राहुल गांधी ने बिहार में घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाली। उन्होंने कहा लालू यादव और राहुल गांधी जितनी यात्रा निकालनी है निकाल लो हम घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करेंगे।उन्होंने दावा किया कि अब बिहार में फिर से राजग की सरकार बनने जा रही है और राज्य का चौमुखी विकास होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित