कैलिफोर्निया , जनवरी 25 -- अमेरिकी राजनीतिक वैज्ञानिक, लेखक और शिक्षक माइकल परेंटी (92 वर्ष) का शनिवार को यहां उनके आवास पर निधन हो गया।

उनकी मृत्यु की जानकारी उनके पुत्र क्रिश्चियन परेंटी ने देते हुए बताया कि पिछले कुछ वर्षों से वे डिमेंशिया (भूलने की बीमारी) से जूझ रहे थे।

श्री परेंटी की लेखनी साम्राज्यवाद, पूंजीवाद और कॉर्पोरेट साम्राज्यवाद के खिलाफ खूब चली और इस बात पर जोर देने के समर्थक थे कि राजनीति को वर्गीय हितों और हालात के नजरिये से देखा एवं जांचा जाना चाहिए।

न्यूयॉर्क में 30 सितंबर 1933 को जन्मे श्री परेंटी ने 'डेमोक्रेसी फॉर द फ्यू', 'इन्वेंटिंग रियलिटी' और 'ब्लैक शर्ट्स एडं रेड्स' जैसी प्रभावशाली पुस्तकें लिखीं। उन्होंने शैक्षणिक शोध को एक ऐसी वाद-विवादात्मक शैली के साथ जोड़ा, जिसका उद्देश्य विश्वविद्यालय के दायरे से बाहर के पाठकों तक पहुंचना था। उनके कार्यों ने अमेरिकी विदेश नीति, मीडिया की भूमिका और उदार लोकतंत्र के स्वरूप पर स्थापित विमर्शों को चुनौती दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित