, Oct. 30 -- श्री मोदी ने कहा कि बिहार ने भाजपा और राजग सुशासन देखा है। आज बिहार में रेल के इंजन बन रहे हैं, डेयरी के बड़े-बड़े प्लांट लग रहे हैं और मखाना अब पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा जहां कट्टा और क्रूरता का राज होता है, वहां कानून कमजोर पड़ जाता है। जहां राजद और कांग्रेस जैसी पार्टियां नफरत और कटुता बढ़ाती हैं, वहां समाज में मेल-जोल मुश्किल हो जाता है। जहां इनका कुशासन होता है, वहां विकास दिखाई नहीं देता। जहां भ्रष्ट्राचार होता है, वहां गरीबों को न्याय नहीं मिलता, उनका हक छिन जाता है और सिर्फ कुछ परिवार ही फायदा उठाते हैं। ऐसे लोग बिहार का भला कभी नहीं कर सकते।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के चुनावी मैदान में अब दो ऐसे युवक उतरे हैं, जो खुद को युवराज कहते हैं। उन्होंने कहा, "एक भारत के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज है और दूसरा बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज।" उन्होंने कहा कि ये दोनों ही नेता हजारों करोड़ रुपये के घोटालों में फंसे हैं।इन दोनों नेताओं ने उन्हें खूब गालियां दीं। उन्होंने कहा, "जो लोग खुद को नामदार मानते हैं, वो एक कामदार को गालियां देना अपना हक समझते हैं। उनके लिए तो कामदार को गाली दिए बिना खाना भी हजम नहीं होता।"प्रधामनंत्री ने कहा कि "दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को नीचा दिखाना इन नामदारों की पुरानी आदत है। इसलिए वे मुझे भी दिन-रात गालियां देते रहते हैं। उन्हें ये बात हज़म नहीं होती कि एक गरीब परिवार का, चाय बेचने वाला व्यक्ति आज देश का प्रधानमंत्री बन गया है।"श्री मोदी ने कहा कि चाहे वे हों या नीतीश कुमार, दोनों की सरकारों ने हमेशा बहनों के सशक्तिकरण को सबसे ऊपर रखा है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने बहनों के स्वरोजगार के लिए बड़ी योजना शुरू की है। एक करोड़ से अधिक बहनों के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये भेजे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस पैसे से बिहार की बहनें अपना छोटा-छोटा व्यवसाय शुरू कर रही हैं। वह भरोसा दिलाते हैं कि जब फिर से राजग सरकार बनेगी, तो बहनों को अपना काम बढ़ाने के लिए और ज्यादा मदद दी जाएगी।
श्री मोदी ने महागठबंधन में अनबन पर भी हमला बोला और कहा कि ये लोग बाहर से एक दिख रहे हैं अंदर लड़ाई मची हुई है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव महागठबंधन की सबसे बड़ी हार होने जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता -जर्नादन ने हर चुनाव में राजग को भरपूर समर्थन आर्शीवाद दिया है।इस बार भी मुजफ्फरपुर समेत पूरे प्रदेश में भाजपा-राजग की लहर है। चुनाव में राजग की सबसे बड़ी जीत होगी। इस बार के चुनाव में हम नया इतिहास लिखेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित