, Oct. 4 -- जनसुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि पार्टी का स्थापना दिवस दो अक्टूबर एक महत्वपूर्ण दिन है और इसी दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की भी जयंती है। उन्होंने कहा की यदि पार्टी के सदस्य इन दोनों के जीवन से प्रेरणा लें तो जन सुराज की यात्रा अदभुत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हमे संकल्प लेना है कि चुनावी नतीजों की परवाह किए बगैर जीवन भर जन सुराजी बने रहना है और इस आंदोलन को ताकत देना है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के सूत्रधार श्री किशोर ने कहा कि स्थापना के बाद पार्टी की एक साल की यात्रा शानदार रही हो या नही रही हो, लेकिन ईमानदार जरूर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी ईमानदारी पर अभी तक कोई आंच नहीं आई है और कोशिश है कि कभी भी इस वजह से हमे जिंदगी में शर्मिंदगी नहीं उठानी पड़े। उन्होंने कहा कि भगवान ने उन्हें जितनी भी बुद्धि और शक्ति दी है, उसे बिहार को विकसित राज्य बनाने के प्रयास में वह झोंक देंगे।
कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन करते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव किशोर कुमार ने कहा कि श्री प्रशांत किशोर ने जिस ईमानदारी से अपना प्रयास जारी रखा है, उसे आने वाली पीढियां याद रखेगी। उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति जाति-धर्म, भ्रष्टाचार और जंगलराज के ईर्द गिर्द घूमती रही है, लेकिन प्रशांत किशोर ने प्रदेश की राजनीति को बच्चों के भविष्य से जोड़ा है और देश-विदेश में रहने वाले बिहारी उन्हें आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित