अकोला , जनवरी 10 -- कांग्रेस राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर समाज को सांप्रदायिक आधार पर बांटने के लिए "बांटो और राज करो" की रणनीति अपनाने का आरोप लगाया।

श्री प्रतापगढ़ी ने नगर निगम चुनावों से पहले हुई कांग्रेस की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुंबई को धारावी की तरह "बेचा" नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे जैसी प्रमुख सार्वजनिक संपत्तियों का निजीकरण किया जा रहा है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मुंबई महाराष्ट्र का है और हमेशा राज्य का अभिन्न अंग रहेगा। कवि से नेता बने श्री प्रतापगढ़ी ने आरोप लगाया कि भाजपा की राजनीति लोगों को बांटने और उन्हें शिक्षा से वंचित करने पर केंद्रित है।

उन्होंने दावा किया कि देश में पहले कभी न देखा गया नफरत का माहौल जानबूझकर बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां भाजपा के मंत्री खुलेआम बांटने वाली भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता चुप रहना पसंद कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित