अजमेर , दिसम्बर 24 -- केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को निजी कार्यक्रम में राजस्थान में अजमेर पहुंचे, जहां पुष्कर में आयोजित एक विवाह समारोह में उन्होंने शिरकत की।
श्री सिंह दोपहर अजमेर पहुंचे, जहां कुछ देर के लिए रुके और फिर वहां से ब्रह्मा नगरी पुष्कर के लिए रवाना हो गये। उनकी अगवानी के लिए जिला प्रशासन और पुलिस के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। भारी सुरक्षा इंतजाम के बीच उनका काफिला ब्रह्मा नगरी पुष्कर पहुंचा, जहां वह एक रिसोर्ट में आयोजित विवाह समारोह में शामिल हुए और वर वधु को आशीर्वाद दिया।
श्री सिंह इस दौरान करीब एक घंटा रुकने के बाद राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हो गये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित