उदयपुर , दिसम्बर 31 -- राजस्थान के उदयपुर में भूपाल नोबल्स संस्थान का दो जनवरी को हो रहे 104वें स्थापना दिवस समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

भूपाल नोबल्स संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने बुधवार को यहां बताया कि समारोह में विशिष्ट अतिथि राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, चितौडगढ़ सांसद सी.पी. जोशी, कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, समाजसेवी एवं राजनीतिज्ञ अनिल सिंह उपस्थित होंगे। जबकि अध्यक्षता प्रधान संरक्षक एवं अध्यक्ष महाराणा विश्वराज सिंह मेवाड़ करेंगे।

उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप खेल मैदान पर 10 हजार से अधिक विद्यार्थी एवं शहर के गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा।

प्रो. सारंगदेवोत ने संस्थान के इतिहास की जानकारी देते हुए बताया कि 1923 में स्थापित इस संस्थान ने अपने 103 वर्ष के कार्यकाल में कई कीर्तिमान स्थापित किये है। यहां के विद्यार्थियों ने शिक्षा, चिकित्सा, राजनीति एवं सेना में महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी। उन्होंने बताया कि समारोह की शुरुआत में श्री सिंह श्री भूपाल सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे उसके बाद एनसीसी केडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा।

इस अवसर पर संस्थान को ऊंचाईयों पर पहुंचाने में अपना अतुलनीय योगदान देने वाले एवं खेल जगत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले नौ सदस्यों का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड- 2026 से सम्मानित किया जायेगा।

संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने बताया कि समारोह से पहले सुबह आठ बजे देश में अमन शांति के लिए हवन पूजन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल होंग। इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ की ओर से विशाल चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।

इसके साथ ही भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह सात जनवरी को आयोजित किया जाएगा जिसमें राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े शिरकत करेंगे। समारोह में 99 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि एवं स्नातकोत्तर परीक्षा में 47 उत्कृष्ट विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिये जाने के साथ ही स्नातक एवं स्नातकोत्तर की 2025 डिग्री जारी की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित