नयी दिल्ली, जनवरी 01 -- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को यहां बंगलादेश उच्चायोग जाकर पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के निधन पर संवेदना व्यक्त की।
श्री सिंह ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में इसकी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "मैं नयी दिल्ली स्थित बंगलादेश उच्चायोग गया। बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शोक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किये। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और बंगलादेश की जनता के साथ हैं।"भारत में बंगलादेश के उच्चायुक्त एम रियाज हमीदुल्ला ने भी श्री सिंह के उच्चायोग आने के संबंध में एक्स पर एक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा, "दिल्ली में बंगलादेश उच्चायोग में माननीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत किया। उन्होंने भारत की ओर से बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी की अध्यक्ष दिवंगत बेगम खालिदा जिया को श्रृद्धांजलि अर्पित की और संवेदना व्यक्त की।"बंगलादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने मंगलवार को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया के निधन पर तीन दिन के शोक की घोषणा की थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित