बेंगलुरु , नवंबर 06 -- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लघु उद्योग भारती जैसे संगठनों को निस्वार्थ सेवा और राष्ट्रीय प्रतिबद्धता की भावना से काम करने लिए प्रेरित करने का श्रेय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को दिया है।
श्री सिंह ने गुरुवार को यहां लघु उद्योग भारती कर्नाटक और आईएमएस फाउंडेशन द्वारा आयोजित आईएमडी 2025 को संबोधित करते हुए कहा कि संघ का समाज के प्रति सदियों पुराना समर्पण भारत के औद्योगिक और सामाजिक विकास को आकार दे रहा है। उन्होंने कहा, "लघु उद्योग भारती ने बिना किसी स्वार्थ के समाज और उद्योग जगत की सेवा करने की प्रेरणा आरएसएस से ली है। संघ लगभग सौ वर्षों से पूरी निष्ठा और 'राष्ट्र प्रथम' की भावना के साथ राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित है।"उन्होंने संघ परिवार के साथ अपने लंबे जुड़ाव पर गर्व व्यक्त करते हुए ने कहा, "यह मेरा सौभाग्य है कि मैं लंबे समय से संघ परिवार से जुड़ा हुआ हूं। मैं पहले भी जुड़ा था, आज भी जुड़ा हूं और जब तक जीवित रहूंगा जुड़ा रहूंगा।" उन्होंने भारतीय समाज में अनुशासन, समर्पण और सेवा की संस्कृति के निर्माण में अहम भूमिका निभाने के लिए आरएसएस की सराहना की। उन्होंने कहा कि आरएसएस ने हमेशा 'सर्व निष्काम सेवा' में विश्वास किया है और इसने पीढ़ियों में राष्ट्र निर्माण की भावना को मजबूत किया है।
श्री सिंह ने भारत में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने को लेकर निरंतर प्रयास करने को लेकर लघु उद्योग भारती और आईएमएस फाउंडेशन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि संगठन का विकास भारत के सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) पारिस्थितिकी तंत्र की सफलता को दर्शाता है और लघु उद्योग भारती अब 'लघु' नहीं है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित