राजनांदगांव , दिसंबर 12 -- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों में पिछले तीन दिनों से सर्वर डाउन रहने के कारण किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों का कहना है कि सोमवार से लगातार नेटवर्क की समस्या बनी हुई है, जिसके चलते न तो ओटीपी प्राप्त हो पा रहा है और न ही अंगूठे का निशान (बायोमैट्रिक) वेरीफिकेशन हो रहा है। इन तकनीकी दिक्कतों के कारण किसानों को पांच से छह घंटे तक केंद्रों में इंतजार करना पड़ रहा है।
किसानों ने बताया कि टोकन लेने के बाद निर्धारित तिथि को उन्हें संबंधित खरीदी केंद्रों में धान लेकर पहुंचना होता है। यहां बायोमैट्रिक या ओटीपी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही धान खरीदी आगे बढ़ती है लेकिन नेटवर्क खराब होने के चलते यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है, जिस कारण केंद्रों में लंबी लाइनें और भारी अव्यवस्था बनी हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित