राजनांदगांव , अक्टूबर 16 -- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव की बसंतपुर पुलिस ने असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो चाकू दिखाकर आम नागरिकों को भयभीत कर रहा था। साथ ही आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू भी बरामद किया गया है ।
पुलिस को सूचना मिली कि विकास यदु (40) पिता शिव कुमार यदु, निवासी चौखडियापारा राजनांदगांव, गौरव पथ रोड पर अपने हाथ में चाकू लेकर आने-जाने वाले आम नागरिकों को डरा-धमका रहा है।
सूचना मिलते ही तत्काल एक टीम मौके पर रवाना की गई। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विकास यदु को धर दबोचा और उसके कब्जे से एक नग धारदार चाकू जब्त किया गया।
आरोपी के विरूद्ध थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 492/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तारी के उपरांत आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से जेल वारंट प्राप्त होने के पश्चात उसे जिला जेल राजनांदगांव भेज दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित