राजनांदगांव , दिसंबर 08 -- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को राजनांदगांव में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत प्रदेश को एक ऐतिहासिक सफलता मिली है। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के थाना बकरकट्टा अंतर्गत ग्राम कुम्ही में सीपीआई (माओवादी) संगठन के 12 सक्रिय कैडरों ने 10 हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में शामिल होने का निर्णय लिया है।

इस दौरान उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ दशकों से नक्सलवाद की समस्या से जूझता रहा है, जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास बाधित हुआ। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने की दिशा में मजबूत कदम बढ़ रहे हैं।

समर्पण करने वालों में प्रमुख नाम 53 वर्षीय रामधेर उर्फ होरूपु उर्फ अमरजीत उर्फ देउ मज्जी, सीसीएम, एमएमसी जोन है जिसपर एक करोड़ से ज्यादा का इनाम थामुख्यमंत्री ने बताया कि आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। पिछले दो वर्षों में 4000 से अधिक नक्सली गिरफ्तार या आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, पानी, बिजली, नेटवर्क और आजीविका आधारित योजनाओं का विस्तार उन्होंने कहा कि नक्सली हिंसा छोड़कर अब संविधान और विकास पर विश्वास जगा रहे हैं। युवाओं को बस्तर ओलंपिक, पंडुम जैसी गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लघु वनोपज, पर्यटन, पशुपालन, मत्स्यपालन जैसे कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

पंकज.अभयवार्ताराजनांदगांव, 08 दिसंबर (वार्ता) मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को राजनांदगांव में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत प्रदेश को एक ऐतिहासिक सफलता मिली है। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के थाना बकरकट्टा अंतर्गत ग्राम कुम्ही में सीपीआई (माओवादी) संगठन के 12 सक्रिय कैडरों ने 10 हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में शामिल होने का निर्णय लिया है।

इस दौरान उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ दशकों से नक्सलवाद की समस्या से जूझता रहा है, जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास बाधित हुआ। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने की दिशा में मजबूत कदम बढ़ रहे हैं।

समर्पण करने वालों में प्रमुख नाम 53 वर्षीय रामधेर उर्फ होरूपु उर्फ अमरजीत उर्फ देउ मज्जी, सीसीएम, एमएमसी जोन है जिसपर एक करोड़ से ज्यादा का इनाम थामुख्यमंत्री ने बताया कि आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। पिछले दो वर्षों में 4000 से अधिक नक्सली गिरफ्तार या आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, पानी, बिजली, नेटवर्क और आजीविका आधारित योजनाओं का विस्तार उन्होंने कहा कि नक्सली हिंसा छोड़कर अब संविधान और विकास पर विश्वास जगा रहे हैं। युवाओं को बस्तर ओलंपिक, पंडुम जैसी गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लघु वनोपज, पर्यटन, पशुपालन, मत्स्यपालन जैसे कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित