राजनांदगांव , अक्टूबर 21 -- ) छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में स्थित रक्षित आरक्षित केन्द्र का परिसर में 'पुलिस स्मृति दिवस' के अवसर पर देश की सेवा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले बहादुर पुलिस अधिकारियों और जवानों की अमर शहादत को नमन करने के लिए 'शहीद दिवस परेड' का आयोजन किया गया।

यह दिन सिर्फ एक सरकारी आयोजन नहीं था, बल्कि उन सभी परिवारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का क्षण था, जिन्होंने राष्ट्र और समाज की रक्षा के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। परेड के दौरान, पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज, श्री अभिषेक शांडिल्य ने वर्ष 2024-2025 के दौरान कर्तव्य पथ पर शहीद हुए 191 वीर अधिकारियों/पुलिसकर्मियों के नामों का वाचन किया। इन नामों में छत्तीसगढ़ के वे 16 जांबाज़ जवान भी शामिल थे, जिन्होंने अपने सर्वोच्च बलिदान से देश का मस्तक ऊंचा किया।

शहीद परेड में जब इन वीरों को अंतिम सलामी दी गई, तो वहां मौजूद हर आंख में देश के लिए गर्व की चमक थी, वहीं अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना और दुःख की नमी भी साफ झलक रही थी। फूलों और श्रद्धा-सुमन के साथ सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने इन शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर, शहीदों के परिवारों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक और अन्य अधिकारियों ने स्वयं उनका कुशलक्षेम पूछा और उन्हें शॉल व श्रीफल भेंट कर यह सुनिश्चित किया कि राष्ट्र उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। यह पल अत्यंत मार्मिक था, जब इन परिवारों का सम्मान किया जा रहा था, क्योंकि उनका दर्द और त्याग ही इस देश की सुरक्षा की नींव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित