राजनांदगांव , अक्टूबर 17 -- छत्तीसगढ के राजनांदगांव के वरिष्ठ नागरिकों के लिए शहर की पुष्प वाटिका में जल्द ही 'सियान गुड़ी' (डे केयर सेंटर) की स्थापना की जाएगी।

कलेक्टर जितेंद्र यादव ने शुक्रवार को प्रस्तावित निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और इस पहल को जल्द से जल्द साकार करने की प्रतिबद्धता जताई।

श्री यादव ने इस अवसर पर कहा कि 'सियान गुड़ी' जिले के 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों के लिए सिर्फ एक सुविधा केंद्र नहीं बल्कि दूसरा घर होगा। यहां वरिष्ठजनों को स्नेह, सहयोग, देखभाल, मनोरंजन और आत्मीयता मिलेगी। उन्होंने जोर दिया कि इसका उद्देश्य वरिष्ठजनों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर कार्य करना है। 'सियान गुड़ी' एक ऐसा सुरक्षित और ऊर्जावान स्थल बनेगा, जहां बुजुर्ग दिन में आकर न केवल सुरक्षित महसूस करेंगे बल्कि जीवन को नई ऊर्जा और उत्साह के साथ जीकर शाम को अपने घर लौट जायेंगे।

उन्होंने कहा कि शासन की इस पहल का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से अकेले और आश्रित वरिष्ठ नागरिकों के सामाजिक जुड़ाव को बढ़ाना और उन्हें एक सुरक्षित, सम्मानजनक एवं आनंददायक 'डे केयर' वातावरण उपलब्ध कराना है।

उन्होंने कहा कि यह डे केयर सेंटर वरिष्ठजनों के जीवन को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए कई तरह की सेवाओं से लैस होगा। इनमेंमनोरंजन, सांस्कृतिक व सामुदायिक गतिविधियाँ, डिजिटल साक्षरता और कानूनी एवं पारिवारिक परामर्श शामिल रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित