राजनांदगांव , नवंबर 08 -- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर शहर की यातायात पुलिस ने शनिवार को एक बार फिर विशेष अभियान चलाकर उन वाहनों पर सख्त कार्रवाई की, जिनमें अवैध रूप से काले शीशे (ब्लैक फिल्म) का उपयोग किया गया।
अभियान के दौरान यातायात टीम ने महाराष्ट्र के एक वाहन को रोका, जिसमें नियमों का उल्लंघन करते हुए काला शीशा लगा पाया गया। इस पर मोटरयान अधिनियम की धारा 100 के तहत कार्रवाई करते हुए 2000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
यातायात प्रभारी निरीक्षक कश्यप ने बताया कि यह कार्रवाई उच्चतम न्यायालय के निर्देशों और जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। उन्होंने कहा कि काले शीशों का उपयोग न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है, बल्कि कई बार अपराधिक गतिविधियों को छिपाने के लिए भी किया जाता है।
यातायात पुलिस ने सभी चारपहिया वाहन चालकों से अपील की है कि वे तुरंत अपने वाहनों से काले शीशे हटाएं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित