राजनांदगांव , नवम्बर 12 -- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर में आवारा पशुओं की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है और आमजन को इससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
भाजपा के वरिष्ठ पार्षद शिव वर्मा ने इस मामले में प्रशासन से तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि शहर में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे नागरिकों में चिंता का माहौल है।
श्री वर्मा ने बताया कि रात के समय ट्रकों और पिकअप वाहनों से बीमार व अशक्त गायों को शहर के बाहरी इलाकों में उतार दिया जाता है जिनमें से कई चलने-फिरने की स्थिति में भी नहीं होतीं। इन पशुओं के कारण शहर की सड़कों और गलियों में गोबर व गंदगी बढ़ती जा रही है, जिससे न केवल वातावरण दूषित हो रहा है बल्कि लोगों के स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा है।
उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या से यातायात व्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ रहा है। कई बार वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं और बच्चे स्कूल जाते समय डर महसूस करते हैं।
पार्षद ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की जांच कर बाहरी जिलों से पशु लाकर शहर में छोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके। उन्होंने नगर निगम से भी अपील की है कि आवारा पशुओं के लिए सुरक्षित गौशाला व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने समय रहते कदम नहीं उठाए तो आने वाले दिनों में यह समस्या और विकराल रूप ले सकती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित