राजनांदगांव , नवंबर 17 -- प्रभारी सचिव अविनाश चंपावत ने राजनांदगांव जिले के विभिन्न धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया, जिसमें भर्रेगांव, सिंघोला, ढाबा, गठुला, पदुमतरा, डुमरडीहकला, रेंगाकठेरा, सुकुलदैहान, भानपुरी, मुसराकला एवं बेलगांव शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने किसानों से चर्चा कर केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं एवं प्रक्रियाओं की जानकारी ली।

उन्होंने धान की गुणवत्ता, आर्द्रता मापी यंत्र से नमी की जांच, तथा इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन द्वारा तौल प्रक्रिया का भी अवलोकन किया। किसानों ने बताया कि उन्हें धान बेचने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आ रही है और सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से उपलब्ध हैं। किसानों ने यह भी कहा कि इस वर्ष जिले में अच्छी बारिश से धान की पैदावार अधिक हुई है, जिसके चलते केन्द्रों में आवक बढ़ने की संभावना है।

प्रभारी सचिव ने ऑनलाइन टोकन प्रक्रिया, नाप-तौल, और कोचियों एवं बिचौलियों की रोकथाम से संबंधित जानकारी ली। किसानों ने बताया कि वे टोकन तुंहर हाथ मोबाइल एप के माध्यम से सहज रूप से टोकन प्राप्त कर रहे हैं।

उन्होंने कम्प्यूटर ऑपरेटरों से प्रशिक्षण और तकनीकी समस्याओं के त्वरित समाधान पर चर्चा की। धान उपार्जन केन्द्र ढाबा में उन्होंने प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र का भी निरीक्षण किया।

चंपावत ने निर्देश दिए कि धान खरीदी के दौरान केवल स्वच्छ, सूखा और गुणवत्तायुक्त धान ही खरीदा जाए। उन्होंने मोटा, पतला तथा सरना धान की श्रेणियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने कम्प्यूटर सेट, प्रिंटर, इंटरनेट कनेक्टिविटी, श्रमिक व्यवस्था, भंडारण, पेयजल, प्रकाश आदि व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की।

सभी समितियों ने फ्लैक्स के माध्यम से किसानों को धान खरीदी से जुड़ी अनिवार्य जानकारियां उपलब्ध कराई हैं, जिनमें टोकन पर्ची, किसान पुस्तिका, आधार कार्ड, बैंक पासबुक व पंजीयन प्रति लाने संबंधी निर्देश शामिल हैं।

निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर प्रेम प्रकाश शर्मा, जिला खाद्य अधिकारी रविन्द्र सोनी, एसडीएम गौतमचंद पाटिल, सीईओ जिला सहकारी बैंक सुधीर सोनी, डीएमओ हिना खान सहित अन्य अधिकारी एवं किसान उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित