राजनांदगांव, 10 जनवरी 2026 ( वार्ता ) छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में स्थित सुरगी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बाल विवाह के मामले का महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि एक नाबालिग किशोर द्वारा नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया और फिर उसके साथ शादी कर ली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर प्रकरण को सुलझा लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरगी पुलिस चौकी में किशोरी के परिजनों द्वारा उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल विशेष टीम गठित की गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग किशोरी को सुरक्षित बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान किशोरी ने बताया कि आरोपी नाबालिग उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था और वहां उसने उसकी मांग में सिंदूर भर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित