राजनांदगांव , दिसम्बर 01 -- ) छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में धान खरीदी के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण चार कर्मचारियों की वेतन वृद्धि रोक दी गयी है।
जिन कर्मचारियों की वेतन वृद्धि रोकी गयी है, उनमें नगर सैनिक संतराम मारकंडे, नगर सैनिक चुम्मन सिंह, भृत्य, डोंगरगढ़ मंडी योगेश मंडलोई, भृत्य डोंगरगांव मंडी रमेश कुमार कोसरे शामिल है। कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण इन सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियत्रंण तथा अपील) नियम 1966 के तहत कार्रवाई की गयी है और इनके एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिए गए है।
गौरतलब है कि अंतरराज्यीय चेक पोस्ट में अवैध धान के आवक की रोकथाम के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है। जिले में मंडी एवं नगर सेना के कर्मचारियों की ड्यूटी, सीमावर्ती राज्यों से अवैध धान परिवहन के रोकथाम के लिए अंतरराज्यीय चेक पोस्ट में लगाई गई है।
कलेक्टर जितेन्द्र यादव द्वारा धान खरीदी कार्यों में पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण हेतु लगाई गई ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं किये जाने के निर्देश दिये गये है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित