राजनांदगांव , दिसंबर 18 -- छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक डॉ. रमन सिंह ने गुरुवार को अपने निवास पर आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में नगर निगम के दिवंगत कर्मचारियों के छह आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपे। इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत चयनित एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और दो सहायिकाओं को भी नियुक्ति आदेश प्रदान किए गए।

नियुक्ति पत्र सौंपते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा कि किसी परिवार के मुखिया का असमय चले जाना एक अपूरणीय क्षति है, जिससे परिवार आर्थिक और मानसिक रूप से टूट जाता है। ऐसे कठिन समय में अनुकंपा नियुक्ति परिवार को संबल प्रदान करने का एक माध्यम है। उन्होंने नवनियुक्त कर्मचारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने के लिए प्रोत्साहित किया।

महापौर मधुसूदन यादव ने इस दौरान महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया कि अप्रैल 2025 से अब तक नगर निगम ने कुल 23 पात्र आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान कर राहत पहुंचाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित