राजनांदगांव , दिसंबर 09 -- राजनांदगांव शहर के चिकन मार्केट हाट बाजार क्षेत्र में हुई चाकूबाजी और स्कूटी जलाने की गंभीर घटना में पुलिस ने आज त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 30 मिनट के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना सोमवार की रात लगभग 8:20 बजे हुई।

सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और पीड़ित की जलती हुई स्कूटी की आग बुझाई। इसके बाद पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचकर घायल युवक का हालचाल जाना और प्रारंभिक जानकारी एकत्रित की।

इसी दौरान बसंतपुर थाना पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए फरार होने की कोशिश कर रहे आरोपी बाबू उर्फ मोहित गुप्ता (28 वर्ष), पिता मोहन गुप्ता, निवासी कुंआ चौक नंदई को उसके ठिकाने से हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बटनदार चाकू भी जब्त किया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी बाबू उर्फ मोहित गुप्ता लड़ाई-झगड़ा और चोरी जैसे अपराधों का आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ पूर्व में भी 10 मामले दर्ज हैं।

प्रार्थी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं एवं आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

आरोपी को 09 दिसंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे जिला जेल राजनांदगांव भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित