राजनांदगांव , दिसंबर 07 -- ) छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक जनवरी से राजनांदगांव फुटबॉल लीग (आरएफएल) का दूसरा संस्करण शुरू होगा।

सरकारी उच्च विद्यालय के परिसर में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 12 फ्रेंचाइजी और 150 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा और प्रदर्शन का दम दिखाने को उत्साहित हैं। वहीं बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है। मैचों का सीधा प्रसारण यूट्यूब लाइव पर भी किया जाएगा।

आयोजन समिति ने प्रथम पुरस्कार 71,000 रुपये एवं विजेता कप, जबकि द्वितीय पुरस्कार 41,000 रुपये एवं विजेता कप घोषित किया है। इसके साथ ही मैन ऑफ द मैच, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, गोल्डन बूट, बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट स्ट्राइकर और बेस्ट डिफेंडर जैसी कई कैटेगरी में भी पुरस्कार दिए जाएंगे।

टीमों की नीलामी 14 दिसंबर को होगी। खिलाड़ियों का पंजीयन आठ दिसंबर तक किया जा सकेगा। फ्रेंचाइजी शुल्क 25,000 रुपये तथा खिलाड़ी पंजीयन शुल्क 500 रुपये निर्धारित है। केवल राजनांदगांव, खैरागढ़ एवं मोहला-मानपुर जिले के खिलाड़ी पंजीयन के पात्र होंगे।

आयोजन काका फुटबॉल क्लब एवं स्टेट हाई स्कूल ग्राउंड के खिलाड़ियों द्वारा किया जा रहा है। आयोजकों का कहना है कि यह लीग जिले की प्रतिभाओं को मंच देने के साथ ही युवाओं को नशा और गलत गतिविधियों से दूर रखने का सकारात्मक प्रयास है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित