राजनांदगांव , नवम्बर 17 -- छत्तीसगढ के राजनांदगांव जिले के आबकारी विभाग ने शहर के भीतर अवैध विदेशी शराब के कारोबार पर नकेल कसते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शराब जब्त की है।
विभाग ने यह जानकारी सोमवार को दी और बताया कि रविवार शाम शराब तस्कर के पास से 200 लीटर अवैध विदेशी महंगी शराब और बीयर की बोतलें जब्त की हैं।
आबकारी विभाग ने मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर शहर की पॉश कॉलोनी नील गिरी पार्क में किराए के मकान में रह रहे एक व्यक्ति के ठिकाने पर छापा मारा। इस छापेमारी में विभाग को लगभग 200 लीटर अवैध विदेशी शराब का जखीरा बरामद हुआ है।
इस मामले में आरोपी की पहचान जितेंद्र यादव (30) पुत्र सुरेश यादव के रूप में हुयी है और वह अलीखूंटा गांव में रहता है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी जितेंद्र यादव लगभग पिछले एक वर्ष से नील गिरी पार्क कॉलोनी में किराए का मकान लेकर रह रहा था। और यहीं से अवैध रूप से विदेशी शराब का कारोबार संचालित कर रहा था। इस कॉलोनी में की गई कार्रवाई ने शराब के अवैध व्यापार की जड़ों को उजागर किया है, जो संभवतः शहर के संभ्रांत वर्ग के बीच फल-फूल रहा था।
जब्त की गई शराबों में विदेशी ब्रांड की कई महंगी और लोकप्रिय किस्मों की बोतलें ब्लैक लेबल, रेड लेबल, बुलडॉग और बड वाइजर जैसे महंगे ब्रांड शामिल हैं। इन ब्रांड्स का उपयोग आम तौर पर बड़े घरानों के लोगों की पार्टियों और हाई-प्रोफाइल आयोजनों में किया जाता है, जिससे यह संकेत मिलता है कि आरोपी शहर के विशिष्ट ग्राहकों को यह शराब बेच रहा था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित