राजनांदगांव दिनांक , अक्टूबर 29 -- ) छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पुलिस ने आईफोन लूटने वाले दो कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के विरुद्ध पहले भी चोरी, दुष्कर्म और मारपीट जैसे गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि 23 अक्टूबर को प्रार्थी शुभम कुमार साहू ( 20) अपने दोस्त महावीर कुमार साहू के साथ मोटर साइकिल से भिलाई से ग्राम बनभेड़ी जा रहा था। अपराह्न करीब 03:30 बजे, जब वह ट्रांसपोर्ट नगर चौक के पास पेशाब करने के लिए रुका, तो एक्टिवा पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति उनके पास आए। शुरू में उन्होंने मोबाइल से बात करने के बहाने प्रार्थी से मोबाइल मांगा। जब प्रार्थी ने मोबाइल देने से मना किया, तो दोनों अज्ञात व्यक्तियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए उसे डराया-धमकाया और उससे आईफोन और उसके दोस्त से वीवो फोन जबरदस्ती छीन लिया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लालबाग में भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4) प्राथमिकी संख्या 484/25 पंजीकृत किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में लालबाग पुलिस की टीम ने आरोपियों की तत्काल पतासाजी शुरू की और संदेह के आधार पर पुलिस ने दो व्यक्तियों को अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने लूट की वारदात करना स्वीकार कर लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित