राजनांदगांव, अक्टूबर 29 -- ) छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव में पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से एक स्कूटी और शराब जब्त किया है।

जिला की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे 'नशा उन्मूलन अभियान' के तहत चिचोला पुलिस चौकी ने यह कामयाबी हासिल की। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब, बिक्री की रकम और शराब परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी जब्त की गई है। जिसकी कुल कीमत 1,03,250 रुपये हैं।

चौकी प्रभारी निरीक्षक योगेश पटेल के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम नारायणगढ़ में घेराबंदी की।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रेमन ठाकुर ( 23 ) और हीरा लाल निषाद ( 19 ) के रूप में की गयी है।

दोनों आरोपी राजनांदगांव में चिचोला थाना क्षेत्र के नारायणगढ़ के निवासी है।

इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित