राजनांदगांव , अक्टूबर 17 -- )छत्तीसगढ के राजनांदगांव पुलिस ने दिवाली की रौनक में खुशियों का तड़का लगाते हुए, इस बार एक ऐसा 'दिवाली गिफ्ट' दिया है जिसने 113 लोगों के चेहरों पर फिर से मुस्कान लौटा दी है, जी हाँ, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर, जिले की पुलिस ने कमाल दिखाते हुए पिछले एक महीने में लगभग 17 लाख रुपये की कीमत के 113 गुम मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को वापस कर दिए हैं।

'सी.ई.आई.आर. पोर्टल' के माध्यम से की गई यह कार्रवाई किसी 'टेक्नोलॉजी के चमत्कार' से कम नहीं है। मोबाइल खोने की उम्मीद छोड़ चुके लोगों को जब उनके कीमती फोन वापस मिले, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

इस महा-अभियान में थाना बसंतपुर पुलिस ने लीड लेते हुए सबसे अधिक 45 नग मोबाइल बरामद किए, जिनकी कीमत करीब 07 लाख रुपये है। इसके अलावा सायबर सेल, कोतवाली, सोमनी, डोंगरगढ़, छुरिया, बोरतलाव, डोंगरगांव और घुमका थानों ने भी गुम मोबाइलों की तलाश में अहम भूमिका निभाई।

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने खुद आज जन संवाद कक्ष में इन बरामद मोबाइलों को उनके मालिकों को सौंपा। अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और अन्य अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे। मोबाइल पाकर प्रार्थियों ने जिला राजनांदगांव पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया और पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की जमकर प्रशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित