राजनांदगांव , नवम्बर 05 -- ) उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन बुधवार को स्वर्गीय जुगल किशोर सारडा स्मृति उदयाचल मल्टीस्पेशिएलिटी आई केयर इंस्टीट्यूट और लखपति दीदी सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पहुंचे, जहां पर उनका भव्य स्वाग किया गया।
श्री राधाकृष्णन हेलीकॉप्टर से यहां के पीटीएस ग्राउंड पहुंचे, जहां जिले के संभागायुक्त, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।।
यहां पहुंचने पर सबसे पहले उन्होंने पांच करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए स्वर्गीय जुगल किशोर सारडा स्मृति उदयाचल मल्टीस्पेशिएलिटी आई केयर इंस्टीट्यूट का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने संस्थान का निरीक्षण करते हुए अत्याधुनिक नेत्र उपचार सुविधाओं की सराहना की और कहा कि यह अस्पताल ग्रामीण और जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित होगा। इस दौरान राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और नगर निगम महापौर मधुसूदन यादव सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इसके बाद उपराष्ट्रपति सरकारी उच्च विद्यालय स्कूल मैदान पहुंचे, जहां लखपति दीदी सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में उन्होंने महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त के रूप में 69 लाख सात हजार 615 महिला हितग्राहियों को 646 करोड़ 52 लाख 10 हजार रुपये की राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से दिये। साथ ही नियद नेल्लानार योजना के तहत सात हजार 658 हितग्राहियों को 76 लाख 26 हजार 500 रुपये की राशि भी ट्रांसफर किये। दोनों योजनाओं के अंतर्गत कुल 69 लाख 15 हजार 273 हितग्राहियों को 647 करोड़ 28 लाख 36 हजार 500 रुपये की राशि का भुगतान किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित