राजनांदगांव , जनवरी 08 -- छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिले के जिला न्यायालय परिसर को गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है।
धमकी की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं और एहतियात के तौर पर पूरे न्यायालय परिसर को तत्काल खाली करा लिया गया।
धमकी की खबर फैलते ही न्यायालय में मौजूद वकीलों, पक्षकारों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोर्ट परिसर और आसपास के क्षेत्र को अपने नियंत्रण में ले लिया। सुरक्षा के मद्देनज़र न्यायालय के सभी मुख्य द्वार बंद कर दिए गए और आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई।
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की टीम ने कोर्ट परिसर में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। न्यायालय के सभी कक्षों, पार्किंग एरिया और संदिग्ध स्थानों की गहन तलाशी ली जा रही है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमकी फोन कॉल के माध्यम से दी गई है या ईमेल अथवा किसी अन्य माध्यम से। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की साइबर सेल टीम भी जांच में जुट गई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धमकी देने वाले व्यक्ति ने वीपीएन का इस्तेमाल किया है।
पुलिस इस पहलू से भी जांच कर रही है कि यह किसी शरारती तत्व की करतूत तो नहीं है। अधिकारियों ने आम नागरिकों से शांति बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
तलाशी अभियान पूरा होने और परिसर को पूरी तरह सुरक्षित घोषित किए जाने के बाद ही न्यायालय का नियमित कामकाज दोबारा शुरू किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित