राजनांदगांव , दिसंबर 01 -- ) छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव के जिला चिकित्सालय में सोमवार को कलेक्टर जितेन्द्र यादव की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें श्री यादव ने अस्पताल प्रबंधन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिए।
श्री यादव ने जिला चिकित्सालय में जारी नवीनीकरण कार्य को 01 जनवरी 2026 तक हर हाल में पूर्ण करने के आदेश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में साइकिल स्टैण्ड और कैटीन संचालन के लिए जल्द ही निविदा प्रक्रिया प्रारंभ करने को कहा। साथ ही महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से मिलेट्स कैफे शुरू करने का निर्देश भी दिया।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में उपलब्ध कराया जाने वाला भोजन गुणवत्तापूर्ण और मानकों के अनुरूप होना चाहिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में हमर लैब के लिए आवश्यक ऑटोएनालाइजर एवं अन्य जांच उपकरणों की खरीद, वार्डों में उपयोग होने वाली कंज्यूमेबल सामग्री क्रय करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके अलावा मनोरोग विशेषज्ञ की अनुशंसा पर पांच बिस्तर वाले मनोरोग वार्ड की स्थापना हेतु पुराने पुरुष आर्थो वार्ड के उन्नयन का प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया गया।
बैठक में जेम पोर्टल, अस्पताल मरम्मत कार्य, विभिन्न पदों पर भर्ती सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, उप कलेक्टर डॉ. प्रकाश टंडन, सीएमएचओ डॉ. नेतराम नवरतन, अस्पताल अधीक्षक डॉ. यूके चन्द्रवंशी सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित