राजनांदगांव , दिसंबर 17 -- ) छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना और चौकी प्रभारियों के साथ बैठक की और जिले की कानून-व्यवस्था, अपराधों की वर्तमान स्थिति, लंबित मामलों और अपराध नियंत्रण को लेकर विस्तृत समीक्षा की गयी।

श्रीमती शर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि थानों में लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित किया जाए। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर उन्होंने हाईवे पर चिन्हित दुर्घटना संभावित स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए। साथ ही इन स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था और अन्य सुरक्षा उपायों के लिए संबंधित विभागों से तत्काल पत्राचार करने को कहा गया।

बैठक के दौरान असामाजिक तत्वों और निगरानी बदमाशों पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुराने अपराधियों और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। क्षेत्र में सक्रिय नए अपराधियों की पहचान कर नियमानुसार उन्हें गुंडा और निगरानी सूची में शामिल किया जाए। नशे के खिलाफ अभियान को और तेज करने के निर्देश देते हुए अवैध नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री तथा अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने की बात कही गयी।

पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय पुलिसिंग करने, नियमित गश्त बढ़ाने और जन-सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस की सक्रिय उपस्थिति सड़कों पर दिखाई देनी चाहिए, जिससे आम नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन, एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम, एसडीओपी डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया, डीएसपी तनुप्रिया ठाकुर, डीएसपी एंब्रोस कुजूर सहित जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित