रायपुर 28 सितंबर (वार्ता ) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भक्ति और शक्ति का पर्व नवरात्र शुरू होते ही दुर्गा उत्सव की धूम दिखाई दे रही है। शहर के अलग-अलग इलाकों में बने आकर्षक दुर्गा पंडाल और मां दुर्गा की भव्य प्रतिमाएं श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींच रही हैं। हर शाम से लेकर देर रात तक हजारों की संख्या में श्रद्धालु सहपरिवार मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।इस बार रायपुर के कई दुर्गा पंडाल खास थीम पर बनाए गए हैं। डब्ल्यूआरएस कॉलोनी का पंडाल छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की तर्ज पर तैयार किया गया है। आयोजन समिति का मानना है कि जिस तरह लोगों को न्यायालय से न्याय मिलता है, उसी प्रकार यहां माता को न्यायालय रूपी मंदिर में विराजमान कर समाज को संदेश दिया गया है कि दुर्गा मां से भी न्याय अवश्य मिलेगा। समिति के संरक्षक डॉ. देवाशीष मुखर्जी ने बताया कि इस अनोखे पंडाल को देखकर लोगों को न्याय और आस्था का अद्भुत संगम नजर आएगा।वहीं, माना क्षेत्र का दुर्गा पंडाल इस बार स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर की थीम पर तैयार किया गया है। कोलकाता से आए करीब 40 कारीगरों ने ढाई महीने की कड़ी मेहनत के बाद इसे आकार दिया है। थर्माकोल, बांस, प्लाईवुड और कपड़े से बने इस पंडाल पर लगभग 40 से 45 लाख रुपये का खर्च आया है। समिति के सचिव अनूप मंडल ने बताया कि हर साल नई थीम पर पंडाल बनाया जाता है और इस बार अक्षरधाम मंदिर का स्वरूप श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बन गया है।बंगाली समाज की परंपरा के अनुसार पंचमी के दिन मां दुर्गा को विराजमान किया जाता है। यहां चक्षु दान और बेल पूजा के साथ माता की प्रतिमा स्थापित की गई। पंडाल के ठीक पास मीना बाजार और मेले का भी आयोजन किया गया है, जहां श्रद्धालु परिवार सहित खरीदारी और घूमने का आनंद ले रहे हैं।राजधानी रायपुर के गली-मोहल्लों, चौक-चौराहों से लेकर बड़े-बड़े पंडालों तक, हर जगह मां दुर्गा की भव्य झलक देखने मिल रही है। नवरात्रि के इन दिनों में पूरा शहर उत्सव और आस्था में डूबा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित