नयी दिल्ली , दिसंबर 31 -- दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने बुधवार को कहा कि राजधानी के प्रत्येक इलाके में स्वच्छता एवं विकास कार्यों की नियमित निगरानी की जा रही है ताकि जमीनी स्तर पर समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।

श्री सूद ने आज जनकपुरी विधानसभा में सिल्ली नगर निगम, जल बोर्ड , लोक निर्माण विभाग और हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा किये जा विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय निवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए निगम, दिल्ली जल बोर्ड और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए वह यहाँ की समस्याओं के समुचित समाधान के लिए सभी कामों का एस्टीमेट बनाएं और उस पर शीघ्र कार्रवाई करें। उन्होंने सभी विभागों को कहा कि वह आपस में मिलकर समन्वय के साथ काम करें ताकि सभी काम समय पर योजनाबद्ध तरीके से पूरे किए जा सकें।

उन्होंने बताया कि जनकपुरी के कुछ इलाकों की सीवर लाइन 40 से 50 साल पुरानी है इसलिए समय के साथ-साथ उसकी क्षमताओं में कमी आई है। इसको ध्यान में रखते हुए जनकपुरी के सभी ब्लॉकों की सीवर लाइनों को बदलने की कार्य योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है ।जहां सीवर लाइन के पाइप छोटे हैं वहां बड़े पाइप डालने की योजना है तथा उनको मुख्य सीवर लाइन से भी जोड़ा जाएगा । उन्होंने कहा की स्थानीय विधायक होने के नाते मैं जनकपुरी की सभी जनसमस्याओं को गंभीरता से ले रहा हूं और संबंधित विभागों को इन सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए निर्देश भी दे दिए गए है।

शहरी विकास मंत्री ने कहा कि देखने में आया है की जनकपुरी में कई जगहों पर ऐसे पेड़ है जिनकी कटाई या स्थानांतरण की अनुमति विभिन्न कारणों से पिछले लगभग दो दशकों से लंबित थी। ये पेड़ न केवल आम लोगों की जान के लिए खतरा बने हुए थे बल्कि धूप और दृश्य अवरोध का भी कारण बन रहे है। इनको काटने के निर्देश भी दे दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देशानुसार राजधानी के प्रत्येक इलाके में स्वच्छता एवं विकास कार्यों की नियमित निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह दो-तीन स्थानों पर दिल्ली सरकार के मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारी स्वयं जाकर स्वच्छता तथा अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि जमीनी स्तर पर समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।

श्री सूद ने कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में जनकपुरी में विकास का कोई भी काम नहीं हो पाया था। इस कारण से जनकपुरी में जगह-जगह कूड़े के ढेर, सीवर लाइन ओवरफ्लो की समस्या, पीने के पानी की समस्या, बिजली की समस्या आदि अन्य अनेक समस्याओं से लोग त्रस्त हैं। यह सभी समस्याएं दिल्ली सरकार को धरोहर के रूप में मिली है। इनको ठीक करने में समय लगेगा।

उन्होंने कहा कि अब जिम्मेदारी एक-दूसरे पर डालने की परंपरा अतीत की बात हो चुकी है। दिल्ली सरकार हर समस्या की जिम्मेदारी स्वयं लेकर पूरी संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ काम कर रही है। ताकि दिल्ली की जनता को अधिकतम राहत मिल सके और राजधानी में स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित वातावरण बन सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित