पटना , अक्टूबर 25 -- राजद महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं स्टार प्रचारक प्रतिमा कुशवाहा शनिवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं।

बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने उन्हें प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इस अवसर पर श्री जायसवाल ने कहा कि यह भाजपा के विचारों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता के बढ़ते विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बिहार की बेटियाँ और बहनें अब जातिवाद और परिवारवाद नहीं, बल्कि विकास और सुशासन की राजनीति का साथ दे रही हैं। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में जो माहौल है, उससे साफ है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी और इस बार ऐतिहासिक जीत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित