पटना , जनवरी 08 -- राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने गुरूवार को समाजवादी नेता एवं चिंतक मधु लिमये की पुण्यतिथि मनाई।

राजद के राज्य कार्यालय में मधु लिमये की पुण्यतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल की अध्यक्षता में मनायी गई। इस अवसर पर मधु लिमये के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री मंडल ने इस अवसर पर कहा कि मधु लिमये महान प्रखर समाजवादी नेता एवं चिंतक थे। वे ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ थे। वे जीवन भर गरीबों, दलितो, पिछड़ों तथा अल्पसंख्यकों के हितों के लिए आवाज उठाते रहे। वे संसदीय परम्परा के ज्ञाता थे। उनका गोवा मुक्ति आन्दोलन में सर्वाधिक योगदान था। एक प्रखर सांसद के रूप में उनका योगदान भारतीय राजनीति में अमर रहेगा। राजद उनकी नीति और सिद्धांत को आगे बढ़ा रहा है।

इस मौके पर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, विधायक अजय कुमार, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव संजय यादव, मुकुंद सिंह, मदनशर्मा, बल्ली यादव, भाई अरुण कुमार, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने मधु लिमये के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित