पटना , अक्टूबर 22 -- बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने बुधवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजद दल (राजद)के 15 साल के राज में बिहार को लूटा गया और उनके काल मे एक लाख लोगों को भी सरकारी नौकरी नहीं दी गई।
श्री चौधरी ने बयान जारी कर कहा कि तेजस्वी यादव दो करोड़ 70 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का सपना दिखा रहे हैं, जबकि उनके माता-पिता के राज में बेरोजगारी बढी और पलायन हुआ।
श्री चौधरी ने कहा कि तेजस्वी आज नौकरी-रोजगार की बात कर रहे हैं, लेकिन चुनाव के बाद उनको कुछ याद नहीं रहेगा। ये केवल गप्पे लगाने वाले लोग हैं। पूरा बिहार इनके भ्रष्टाचार और लूट-पाट को जानता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित