पटना , नवंबर 27 -- बिहार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यालय में गुरूवार को पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह (वी.पी.सिंह) की पुण्यतिथि मनायी गयी।
राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री वी.पी.सिंह की पुण्यतिथि मनायी गयी। इस अवसर पर नेताओं ने वी.पी.सिंह के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर राजद अध्यक्ष श्री मंडल ने कहा कि वी.पी.सिंह एक ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ नेता थे। उन्होंने सात दलों को मिलाकर राष्ट्रीय मोर्चा का गठन किया था। उन्होंने पिछड़ो को आरक्षण दिया तथा सामाजिक न्याय की धारा को मजबूत किया। उन्होंने कहा कि वी.पी.सिंह ने मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू की थी , उसमें बहुत सारी अनुशंसायें अभी तक लागू नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि पार्टी उन सिफारिशों को लागू कराने के लिए कृत संकल्पित है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित